जोधपुर.शहर सहित पूरे जिले में दिन-ब-दिन कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. जिले में यह दूसरी बार है जब, 80 से अधिक लोग एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सोमवार को दो लावारिस लोगों के सहित तीन लोंगों की कोरोना से मौत हो गई.
दोनों लावारिस की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है. जबकि कलाल कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय मनोहर लाल की उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई. शहर में कुल अब तक 61 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर आने वाली अन्य राज्यों से ट्रेनों के यात्रियों की भी सैंपलिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: बच्चों को Expiry Date की ग्लूकोज चढ़ाने के मामले में खुलासा...
सोमवार को जारी पॉजिटिव रोगियों की सूची में ऐसे 19 यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो अन्य राज्य से जोधपुर आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली-हावड़ा और मुंबई से आने वाली ट्रेन के उन यात्रियों के नमूने लिए जा रहे हैं, जो जोधपुर उतरते हैं.
सोमवार शाम नए रोगियों के साथ शहर में कुल पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 3087 पहुंच गया है. इनमें से 2529 लोग कब तक ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 497 एक्टिव मामले हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में जयपुर के बाद सर्वाधिक कोरोना के मामले जोधपुर में प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना की जांच जोधपुर में हो रही है.