राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में अब तक के सबसे ज्यादा 81 मामले आए सामने, रविवार को हुई 22वीं मौत

रविवार को जोधपुर में 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इससे यहां एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आने का रिकॉर्ड बन गया. रविवार को ही जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण की वजह से 22वीं मौत भी हुई.

Covid-19 In Jodhpur, जोधपुर न्यूज़
जोधपुर में रविवार को सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 8, 2020, 1:27 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:53 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. रविवार को जोधपुर में 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इससे यहां एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आने का रिकॉर्ड बन गया. साथ ही बता दें कि ये सभी कोरोना मरीज जोधपुर शहर के हैं.

पढ़ें:धौलपुर में सोमवार से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक की जा रही तैयारियां

वहीं, रविवार को ही जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण की वजह से 22वीं मौत भी हुई. प्रतापनगर के रहने वाले कोरोना मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है.

489 हुई एक्टिव केस की संख्या

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आने से जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1843 मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें:जयपुर शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 46 थाना इलाकों में 166 चिन्हित स्थानों पर लगा आंशिक कर्फ्यू

रविवार को 1732 सैंपल की हुई जांच

रविवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स और डीएमआरसी में कुल 1732 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 81 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रविवार को 60 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी भी दी गई, वहीं,अब तक 1343 रोगी ठीक हो चुके है. वहींं, जून के पहले हफ्ते के दौरान जोधपुर में 313 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में कोरोना

वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो रविवार को 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद राजस्थान में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10,599 पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक 5,06,784 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 4,91,233 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,952 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details