जोधपुर.जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से पिछले 26 मार्च को वर्चुअली दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दीक्षांत समारोह में लगभग 30,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियां, गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि वर्चुअल रूप से प्रदान की गई थी. वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह के बाद शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बने बृहस्पति भवन में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया.
शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 77 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. जिसमें कला संकाय, विज्ञान संकाय, इंजीनियरिंग के छात्र, लॉ के छात्र-छात्राएं सहित सभी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने गोल्ड मेडल प्रदान किया.