जोधपुर.ऑनलाइन ठगी के लिए अब ओटीपी की जगह क्यूआर कोड का सहारा लिया जा रहा है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन में दूसरी वारदात इस तरह के सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजा गया. इसके बाद उसके खाते से 75 हजार रुपए पार हो गए. रातानाड़ा थाने में रणबंका होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थाना प्रभारी लीलाराम का कहना है कि मूलत: अलवर जिले के रहने वाले विनोद कुमार के पास 16 फरवरी को एक कॉल आया कि आपको एक क्यूआर कोड भेजा गया है. उसे स्कैन करें आपके खाते में रुपए जमा हो जाएंगे. विनोद कुमार ने क्यूआर कोड का लिंक आते ही जो उसे ओपन किया और क्यूआर कोड खोला. इसके तुरंत बाद उन्हें संदेश मिला कि उनके खाते से 75 हजार रुपए निकल गए हैं. उसके बाद उन्होंने फोन नंबर से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.