जोधपुर. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक मैसेज वायरल हो रहा था. जिसमें बताया गया था कि 28 फरवरी को एक जाति-विशेष के लोग जोधपुर के पब्लिक पार्क में इकट्ठे होंगे और वहां नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
मैसेज वायरल होने के बाद 28 फरवरी को पूरे शहर में पुलिस के बंदोबस्त किए गए थे. लेकिन किसी भी संगठन द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वालों की जांच शुरू की.
डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव ने साइबर सेल को भ्रामक मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर जोधपुर की नागोरी गेट थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.