राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : पुलिस ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, हरियाणा से जोधपुर होकर जाना था गुजरात - तस्करी

जोधपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कारवाई करते हुए एक ट्रक से 690 पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news

By

Published : Sep 12, 2019, 8:34 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में बढ़ रहे अवैध शराब की तस्करी के बीच जोधपुर के राजीव गांधी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 690 पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

राजीव गांधी थाना पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब अरुणाचल प्रदेश की है और वह जोधपुर के रास्ते से होते हुए जालोर के सांचौर में जानी थी. फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है.

690 पेटी अवैध शराब बरामद

पढ़े: जब रात 11 बजे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे लोग...

राजीव गांधी थाना अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को गणपति महोत्सव की मेला के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान एक युवक ने उन्हें थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरे ट्रक के आने की सूचना दी. जिस पर कारवाई करते हुए थाना अधिकारी की टीम सहित ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. वहीं तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी से प्रथम पूछताछ में यह सामने आया है कि वह शराब की पेटियां हिसार से लेकर आया था और उसे शराब जोधपुर होते हुए जालोर के सांचौर में डिलीवरी करनी थी. अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी नैनू राम जालौर के चितलवाना का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है कि वह इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां से लाया था और किन-किन जगहों पर सप्लाई करना था.

पढ़े: गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

वहीं पुलिस द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब को जोधपुर के रास्ते से होते हुए जालोर के सांचौर से गुजरात ले जाना था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के बाद ही अवैध शराब की तस्करी को लेकर बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details