जोधपुर.जिले में मंगलवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही 3 मौतें भी हुई हैं हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 2 रोगी, जो अस्पताल में भर्ती थे उनकी मौत को ही आंकड़ों में जगह दी है. तीसरी मौत जिसकी रिपोर्ट मृत्यु के बाद आई थी, उसे शामिल नहीं किया है.
मंगलवार को 65 नए मामलों के साथ पॉजिटिव मामलों की संख्या 1944 पहुंच गई है. मंगलवार को शहर के कमला नेहरू नगर स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए. 2 दिन पहले बैंक का कर्मचारी पॉजिटिव आया था. इसके बाद सभी कर्मचारियों की जांच की गई. जिनमें अधिकांश पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें-जयपुर में कोरोना का ऐसा मरीज जो डॉक्टर्स के लिए बन गया केस स्टडी
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 26 मौतों को आधिकारिक माना है. मंगलवार को सिवांची गेट निवासी एक 75 वर्षीय व्यक्ति और जवाहर खाना निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान एमजीएच अस्पताल में मौत हो गई. इधर जिले के पीपाड़ के साथिन गांव निवासी एक व्यक्ति की भी एमजीएच में मौत हुई. जिसकी मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों में उसे शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उसे कई बीमारियां थी. ऐसे में उसकी मौत का कारण कोरोना नहीं हो सकता. विभाग इससे पहले भी एक युवक जिसकी मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन उसने आत्महत्या की थी. कुछ दिनों बाद उसका नाम कोरोना से होने वाली मौत की सूची से हटा दिया था. वहीं, मंगलवार को 46 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.