जोधपुर.रीट की परीक्षा के लिए पहली पारी में जिले में 63 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पहली पारी में कुल 181 सेंट्रल परीक्षा हो रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही थी. सभी परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र के अंदर नया मास्क दिया गया. इसके अलावा किसी भी अभ्यर्थी को कोई अन्य सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
जोधपुरः पहली पारी में 63 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं REET परीक्षा - जोधपुर में रीट परीक्षा
जोधपुर में रीट परीक्षा की पहली पारी में 63 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सुबह 9:30 बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया.
63 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं REET परीक्षा
जोधपुर प्रशासन ने इंटरनेट बंद नहीं किया, प्रत्येक केंद्र पर एक नोडल ऑफिसर के अलावा पुलिस के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी को जिम्मा दिया गया है. जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह 9:30 बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया, लेकिन दूरदराज से आने वाले कई अभ्यर्थी अंतिम समय के बाद भी पहुंचे जिन्हें प्रवेश दिया गया.