जोधपुर. मथुरादास माथुर (MDM) अस्पताल में पेट दर्द को लेकर आए एक युवक के पेट से डॉक्टरों ने 61 सिक्के निकाले (61 coins found in stomach of a youth) हैं. अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में एंडोस्कॉपिक की सहायता से यह प्रोसिजर किया गया.
विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव ने बताया कि पेट दर्द को लेकर आया मरीज थोड़ा विमंदित था. दो दिन पहले वह अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती हुआ था. काउंसलिंग में उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उसने 10-15 सिक्के निगल लिए. अब उसे दर्द हो रहा है. दर्द की शिकायत पर उसका एक्स-रे करवाया तो पेट में कुछ जमा हुआ नजर आया. जिसके बाद उसकी एंडोस्कोपिक करने का का निर्णय लिया गया. एंडोस्कॉपी करने के लिए उसके मुंह से पेट की नली में कैमरा उतरा गया तो उसमें कई सिक्के नजर आए.
पढ़ें:गले में अटके 'लड्डू गोपाल', डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले
उन्हें निकालने के लिए रेट टूथ फोर्सेप का प्रयोग किया गया. शुक्रवार को प्रोसिजर किया गया तो 30 सिक्के निकाल लिए गए. लेकिन अंदर कुछ सिक्के और नजर आ रहे थे. मरीज को आराम देने के लिए प्रोसिजर रोक दिया गया. शनिवार सुबह फिर प्रोसिजर शुरू किया गया. इस बार 31 सिक्के निकाले गए. उसे बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीज ने भी डॉक्टर्स को पूरा सहयोग किया. विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव के निर्देशन में और डॉ सुनील दाधीच की अगुवाई में डॉ साबिर हुसैन, डॉ सेवाराम, डॉ राजेंद्र भाटी, डॉ विवेक, डॉ अभिषेक और डॉ बॉबी ने यह प्रोसिजर पूरा किया.
पढ़ें:SMS अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल, बिना किडनी निकाले पेट से निकाली 10 किलो की गांठ
पहली बार इतने सिक्के एक साथ: अस्पताल में यूं तो कई बार गले व पेट में सिक्के मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. जिनका ईएनटी व गेस्ट्रो विभाग में उपचार होता है. लेकिन पहली बार एक 36 साल के युवक के पेट में एक साथ 61 सिक्के पहली बार निकाले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज ने एक-एक कर लंबे समय से यह सिक्के निगले थे. एक सीमा के बाद पेट धातु को सहन नहीं करता है. जिसके चलते युवक को दर्द शुरू हो गया. डॉ भार्गव के अनुसार युवक ने डिप्रेशन में आकर ऐसा किया था.