जोधपुर.शहर के रातनाड़ा क्षेत्र स्थित एक मिठाई की दुकान से घेवर खाने के बाद परिवार के 6 सदस्यों के बीमार हो जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार शाम को मिठाई के नमूने लिए.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान से मिठाई के नमूने लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के पास घेवर खाने से 5 बच्चों सहित 6 जनों के बीमार होने की सूचना मिली थी. जिसमें पाया गया कि परिवार ने घेवर का सेवन किया था. परिजनों की शिकायत पर रातानाडडा सब्जी मंडी स्थित मिठाई की दुकान से घेवर के नमूने लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा के ब्लैक पेपर के बाद कांग्रेस ने जारी किया 41 बिंदुओं का संकल्प पत्र
बीमार 5 बच्चों को उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि उनकी मां को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दुकान के मालिक का कहना है कि उनकी दुकान से हर दिन 25 घेवर बिकते हैं, लेकिन किसी अन्य ग्राहक ने इस तरह की शिकायत नहीं की है. अगर घेवर में कोई खराबी होती, तो सभी खाने वालों को परेशानी होती. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग मिठाई के नमूने जांच के लिए जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजेगा.