राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : 6 लाख नशीली टेबलेट्स बरामदगी मामला...2 आरोप और गिरफ्तार - Jodhpur drug tablets seizure case

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पिछले साल शहर में छह लाख से ज्यादा नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की टेबलेट और करीब 2000 पीने की सिरप बरामद करने के मामले में शुक्रवार को 2 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

6 lakh tablets of intoxicants recovered in Jodhpur
नशे का कारोबार

By

Published : May 28, 2021, 10:14 PM IST

जोधपुर. इस मामले पहले 9 आरिपियों के साथ अब तक कुल 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जोधपुर एनसीबी जोन के संयुक्त निदेशक उगम दान चारण ने बताया कि इस प्रकरण में 2 महत्वपूर्ण लोगों को गिरफ्तार किया है.

जो ऑपरेटिंग, फाइनेंस और ट्रांसपोर्टेशन में शामिल थे. इनमें न्यूटेक हेल्थ केयर लिमिटेड के मालिक राजोरी गेट दिल्ली निवासी कृष्ण अरोड़ा वह राठौर नगर मथुरा निवासी इमरान को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने

दोनों की अवैध रूप से दवाइयों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका है. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सितंबर में जोधपुर शहर में एमसीडी की टीम ने डीपीएस सर्किल के पास छापा मारकर एक गोदाम से ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की छह लाख से ज्यादा टेबलेट बरामद की थी.

इसके अलावा 2000 पीने की सिरप भी बरामद हुई थी. जिनका उपयोग पूरी तरह से नशे के कारोबार में हो रहा था. कार्रवाई के बाद एनसीपी की टीम ने लगातार इस प्रकरण में गिरफ्तारी की अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे नशे में प्रयुक्त होने वाली इन दवाइयों के देश फैले नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details