जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीशों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. आने वाले दिनों में राजस्थान हाईकोर्ट को 7 जज मिलने वाले हैं. इसको लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की हुई बैठक में मंजूरी मिली है. इनमें 6 न्यायिक अधिकारी और एक अधिवक्ता को राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जिन 7 नामों को मंजूरी दी है, उनमें न्यायिक अधिकारी देवेंद्र कछवाहा, सतीश कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास और चंद्र कुमार सोनगरा एवं अधिवक्ता मनीष सिसोदिया को राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी के बाद इन नामों पर सरकार मुहर लगाएगी और उसके बाद राष्ट्रपति इनकी नियुक्ति की वारंट जारी करेंगे, इसके बाद इन्हें बतौर न्यायाधीश शपथ दिलाई जाएगी.