राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान नहीं जाएंगे 6 विस्थापित हिंदू, आवाज उठाने के लिए ईटीवी भारत का जताया आभार - 6 displaced Hindus will not go to Pakistan

सीआईडी की ओर से 6 साल से भारत में रह रहे 6 पाक विस्तापित हिंदुओं को भारत छोड़ने के नोटिस देने के मामले में राहत मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से फिलहाल सीआईडी ने उनको भारत छोड़ने के आदेश पर कार्रवाई नहीं करने का मानस बना लिया है. सीआईडी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार के सदस्यों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया.

पाकिस्तान नही जाएंगे 6 विस्थापित हिंदू ,6 displaced Hindus will not go to Pakistan

By

Published : Nov 22, 2019, 7:39 PM IST

जोधपुर. सीआईडी की ओर से 6 साल से भारत में रह रहे 6 पाक विस्तापित हिंदुओं को भारत छोड़ने के नोटिस देने के मामले में राहत मिली है. हालांकि, इस मामले को लेकर शुक्रवार को हाइकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से फिलहाल सीआईडी ने उनको भारत छोड़ने के आदेश पर कार्रवाई नहीं करने का मानस बना लिया है. उधर, परिवार ने सीआईडी अधीक्षक के सामने पेश होकर भविष्य में नियमों का उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन दिया है.

पाकिस्तान नहीं जाएंगे 6 विस्थापित हिंदू

पढ़ें- पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे

बता दें कि पाक विस्थापितों के एक परिवार के 6 सदस्यों के लिए 19 नवंबर का भारत छोड़ो नोटिस सीआईडी ने दिया था. इसके बाद से यह परिवार जोधपुर में दर-दर घूम कर गुहार लगा रहा था. इस दौरान पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर, सीआईडी और सांसद से गुहार लगाई. वहीं, इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से प्रसारित किया. इसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित परिवार को सीआईडी पुलिस अधीक्षक जोधपुर के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए थे.

वहीं, अब पीड़ित परिवार ने 19 नवंबर को जारी भारत छोड़ने के नोटिस की कार्रवाई को निरस्त कर उन्हें भारत मे रहने का मौका देने की गुहार लगाई. साथ ही परिवार ने भविष्य में वीजा नियमों का उलंघन नहीं करने का प्रार्थना पत्र पेश कर सीआईडी को भरोसा दिलाया.

पढ़ें- पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस​​​​​​​

फिलहाल, पीड़ित परिवार की अर्जी पर गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अब सीआईडी एसपी आगे की कार्रवाई में जुटे है. गृह मंत्रालय के जरूरी निर्देश पर सीआईडी अब पीड़ित परिवार के 6 लोगों को वापस पाकिस्तान भेजने की कार्रवाई फिलहाल नहीं करेगी.

उधर, सीआईडी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार के सदस्यों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया. साथ ही पीड़ित परिवार ने जनप्रतिनिधि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, केंद्र सरकार, सीमा जान कल्याण समिति और जिला कलेक्टर का भी आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details