राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET EXAM: 9 से 10 लाख में डमी परीक्षार्थी बैठाने का खुलासा, कोचिंग चलाने वाला अध्यापक सहित 4 गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस ने रविवार को होने वाली रीट परीक्षा से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए डमी परीक्षार्थी बैठाने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने कोचिंग चलाने वाला अध्यापक सहित 4 आरोरियों को गिरफ्तार किया है. ओरिजनल परीक्षार्थियों की जगह फर्जीवाड़ा कर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाने के एवज में 9 से दस लाख रुपये लिए थे.

डमी परीक्षार्थी , जोधपुर पुलिस ,  जोधपुर समाचार, jodhpur news,  REET EXAM, चार गिरफ्तार
डमी परीक्षार्थी बैठाने वाली गैंग का खुलासा

By

Published : Sep 25, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:19 PM IST

जोधपुर. रविवार को होने वाली रीट (REET) परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाली गैंग का खुलासा हुआ है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष शाखा और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की अगुवाई में महामंदिर थाना क्षेत्र में आज कड़ी कार्रवाई करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो सरकारी अध्यापक भी शामिल हैं.

पुलिस को अंदेशा है कि गिरफ्तार आरोपी भंवरलाल के तार राज्य में अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं. इसको लेकर उसके फोन कॉल खंगाले जा रहे हैं क्योंकि उसने एक धनी विद्यार्थी जयपुर में बैठाने का भी सौदा किया था. हालांकि इससे पूर्व शनिवार दोपहर में पुलिस ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को महामंदिर क्षेत्र से उठाया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

डमी परीक्षार्थी बैठाने वाली गैंग का खुलासा

पढ़ें:रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों को लेकर न हों भ्रमित, सोशल मीडिया पर वायरल भ्रमित जानकारी से बचें - डीपी जारोली

एडीसीपी भागचंद ने बताया कि थाना क्षेत्र के मानजी का हत्था क्षेत्र में मीरा गुरुकुल कोचिंग संस्थान चलाने वाला भंवर लाल विश्नोई बाड़मेर का रहने वाला है. वह सरकारी अध्यापक है लेकिन लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा है. वह खुद सांचौर निवासी रमेश कुमार विश्नोई की जगह पर परीक्षा देने वाला था. उसने आवेदन पत्र में रमेश कुमार की जगह खुद का फोटो लगाया था. पुलिस ने यह सभी सामग्री भी उसके पास से बरामद कर ली है. इसके लिए भंवरलाल से 9 लाख रुपए में सौदा हुआ था जिसके एवज में शनिवार को रमेश कुमार ने 4 लाख 50 हजार नगद भंवरलाल को दिए जो पुलिस ने बरामद कर लिए. उसका परीक्षा केंद्र जोधपुर की अनंत लुईस स्कूल में था जहां भंवरलाल परीक्षा देने वाला था.

पढ़ें:REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

पुख्ता जानकारी के आधार पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी तरह बाड़मेर जिले के धोरीमना निवासी रावत राम जाट का भी भंवरलाल से ही फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के लिए 10 लाख में सौदा हुआ था. उसके 2 चेक पुलिस ने बरामद किए हैं. रावत राम का परीक्षा केंद्र जयपुर में किसी स्कूल में आया हुआ है. एसीपी दरजाराम ने बताया कि अगर यह परीक्षार्थी पास हो जाते हैं तो इसके अलावा भी अतिरिक्त राशि इनको और देना तय हुआ था. भंवरलाल के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पत्नी, बेटा और बेटी के साथ परीक्षा देने आया मोहनराम गिरफ्तार

इसी तरह उसी कोचिंग सेंटर के पास से पुलिस ने मोहन राम विश्नोई जो मूलत: बाड़मेर का रहने वाला है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सरकारी स्कूल में अध्यापक है लेकिन इसके बावजूद उसने परीक्षा के लिए आवेदन भरा है. उसका परीक्षा केंद्र जोधपुर के रामेश्वर नगर क्षेत्र की एक निजी विद्यालय में आया है. यहां पर उसकी पत्नी, बेटी और बेटे तीनों का भी सेंटर है. मोहनराम परीक्षा में खुद शामिल होकर वहां अपने परिवार के लोगों का सहयोग कर उन्हें परीक्षा पास करवाने की नीयत से आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सम्भवतः उसकी उस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देने वाले अध्यापकों से कोई जान पहचान हो सकती है जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details