जोधपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से जोधपुर जिले में शारीरिक शिक्षा रिशफल पीटीआई के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. यहां शनिवार को 59 पीटीआई को मेरिट और काउंसलिंग के आधार पर पदस्थापन दिया गया है. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा के आदेशानुसार बनाई गई कमेटी में जोधपुर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
काउंसलिंग के दौरान समस्त पीटीआई जिनमें पुरुष और महिला सम्मिलित थे. वह पहले दूसरे जिले में काम कर रहे थे. लेकिन माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार इन अभ्यर्थियों को जोधपुर जिले में पदस्थापित किया गया.
59 रिशफल पीटीआई को जोधपुर में किया गया पदस्थापित पढ़ें:ICU से वायरल हो रही आसाराम की ये तस्वीरें, जोधपुर AIIMS के बाहर समर्थकों का जमघट
काउंसलिंग के लिए आए 59-3rd ग्रेड शारीरिक शिक्षक अपने-अपने संस्था प्रधान की ओर से दिए गए लेटर सहित अपने सभी संबंधित दस्तावेज भी साथ लेकर आएं. जहां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नेतृत्व में सभी को मेरिट के अनुसार काउंसलिंग कर जोधपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित किया गया.
बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से काउंसलिंग दो भाग में रखी गई. पहली पारी में 1 से 30 नंबर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई. दूसरी पारी में 31 से 59 नम्बर वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन अनुसार सभी को मास्क पहानकर, हाथों को सैनिटाइज कर के ही प्रवेश दिया गया.