जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. ज्यादातर मरीज शहर के भीतरी इलाकों से सामने आ रहे हैं. इसलिए भीतरी इलाको में पुलिस द्वारा चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पुलिस समय-समय पर इन इलाकों में रूट मार्च भी किया जाता है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर कुमार के निर्देशों की पालना करते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव, आरपीटीसी प्रिंसिपल आईपीएस राजेश मीणा, आईपीएस अशरदअली, एसीपी कमल सिंह तंवर सहित 500 पुलिस के जवानों ने शहर में भीतरी इलाको में रूट मार्च किया.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आम जनता कोरोना महामारी के दौरान, अपने घरों में रहे और संक्रमण की चपेट में आने से बचे. इसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर रूट मार्च किया जा रहा है. साथ ही घरों में रहने की अपील की जा रही है.