राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IPL मैच पर सट्टा लगा रहे हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब बरामद - आईपील मैच सट्टा

जोधपुर पुलिस इन दिनों सट्टे के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा लगा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 11 हजार 700 रुपए नकद और लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया है.

सट्टा लगा रहे युवक गिरफ्तार, Betting youth arrested
सट्टा लगा रहे युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 2:24 PM IST

जोधपुर.पुलिस ने रविवार को प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा लगा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

सट्टा लगा रहे युवक गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस कमिश्नर जोस मोहन इन-दिनों शहर में अवैध कैसीनो और क्रिकेट मैच पर चल रहे सट्टे के खिलाफ एक अभियान चला रही है. प्रताप नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर हरि सिंह ने बताया कि अवैध जुआ के खिलाफ पुलिस के अधिकारी द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. इसी कड़ी में सूचना मिली कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पंचोलिया नाड़ी इलाके में कुछ युवकों द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है.

ऐसे में टीम ने मौके पर दबिश दी और हिस्ट्रीशीटर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 हजार 700 रुपए नकद और लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं.

पढ़ेंःओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता, शेखावत ने सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी अजय घारू प्रताप नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ पूर्व में भी लगभग 17 से 18 मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस द्वारा सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details