राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बड़ा हादसा...हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 5 कर्मचारी झुलसे - कर्मचारी झुलसे

जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में बनी एक फैक्ट्री में रविवार को हादसा हो गया. जहां पहले आग लगी, इसके बाद आग बुझाने के दौरान बॉयलर फटने से 5 फैक्ट्री कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गए. इन सभी का इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में चल रहा है.

Jodhpur News, fire in factory, boiler blast, हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री, जोधपुर में हादसा
जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में हुआ हादसा

By

Published : Nov 8, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 7:38 PM IST

जोधपुर.जिले के बोरानाडा थाना इलाके में बनी एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन बॉयलर फटने से 5 फैक्ट्री कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गए. इसके बाद फौरन झुलसे कर्मचारियों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में हुआ हादसा

पढ़ें:अजमेर: JLN अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट, एक मरीज की मौत

जानकारी के अनुसार बोरानाडा थाना क्षेत्र के चौथे फेज में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में पड़े लकड़ी के बुरादे में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. आग ने कम ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिलते ही वो आग बुझाने पहुंचे, लेकिन उसी दौरान बॉयलर फटने से फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ और 5 फैक्ट्री कर्मचारी आग में झुलस गए.

पढ़ें:पाली में अनियंत्रित ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

फिलहाल सभी घायलों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है. साथ ही बोरानाडा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. वहीं, सरदारपुरा थाना अधिकारी भी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. थाना अधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details