राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर एयरपोर्ट से हो रहा केवल 5 फलाइटों का संचालन...जानें वजह - जोधपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग छोटी

जोधपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग छोटी होने के कारण और वैश्विक महामारी को देखते हुए वर्तमान में ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन नहीं किया जा रहा है. अभी जोधपुर से नियमित 5 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें जोधपुर से मुंबई, दिल्ली बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए अलग-अलग फ्लाइटें संचालित हो रही हैं.

जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन, Flight operations at Jodhpur Airport
जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फलाइट्स का संचालन

By

Published : Nov 23, 2020, 7:55 PM IST

जोधपुर. वैश्विक महामारी के बीच जोधपुर हवाई अड्डा कई महीनों तक बंद रहा. इस दौरान फ्लाइट का संचालन नहीं हुआ, लेकिन सरकार के निर्देशानुसार हालात सामान्य होने पर जोधपुर में एयर कनेक्टिविटी शुरू की गई. वर्तमान समय में जोधपुर से नियमित 5 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. जिसमें जोधपुर से मुंबई, दिल्ली बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए अलग-अलग फ्लाइट संचालित हो रही हैं. जिसमें सैकड़ों यात्री यात्रा कर रहे हैं.

जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फलाइट्स का संचालन

कोरोना काल के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से थोड़ी बहुत रौनक नजर आने लगी है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार इन फ्लाइट का नियमित संचालन किया जा रहा है. जोधपुर एयरपोर्ट के निर्देशक ने बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी को देखते हुए ज्यादा फ्लाइट के संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि जोधपुर हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग छोटी होने के कारण यह वर्तमान हालातों में ज्यादा यात्रियों को जमा नहीं किया जा सकता.

साथ ही सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में ज्यादा फ्लाइटों के संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही. हालांकि वर्तमान समय में जोधपुर से 5 नियमित फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है और सोमवार से दो और फ्लाइट्स जोधपुर से जुड़ जाएगी.

पढे़ं-जयपुर: शिप्रापथ इलाके में रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन दिखी लोगों की लापरवाही, पुलिस ने की समझाइश

जिससे पर्यटकों सहित आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जेट एयरवेज के अलावा बाकी विमान कंपनियों ने भी फ्लाइट का संचालन शुरू किया है. उम्मीद है कि पहले की तरह एक बार फिर से जोधपुर शहर से अलग-अलग समय पर फ्लाइट का संचालन किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details