राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर - पति की बेरहमी से हत्या

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित पांचों आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है. दरअसल, आरोपी पत्नी ने मृतक की हत्या कर शव के टुकड़े कर नाले में बहा दिया था.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
बेरहम पत्नी समेत पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर

By

Published : Aug 20, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 9:07 AM IST

जोधपुर.पति की हत्या कर उसके शव को काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार के दिन कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत से आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है.

बेरहम पत्नी समेत पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में रहने वाली एक पत्नी की, जिसने अपनी बहनों और साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद पति के शव को काटकर नाले में बहा दिया. इस मामले में बुधवार को सभी पांचों आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन सभी आरोपियों को न्यायालय ने पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि मृतक चरण सिंह उर्फ सुशील मेड़ता का निवासी था और कृषि विभाग में अधिकारी था. उसका सीमा से साल 2013 में बाल विवाह हुआ था. शादी के 7 साल तक सीमा चरण सिंह के घर नहीं गई. पूछताछ में सामने आया कि मृतक के साथ उसका वैवाहिक जीवन सही तरीके से नहीं चल रहा था. दरअसल, सीमा के समलैंगिक होने की पुष्टि हुई और पूछताछ में सामने आया कि उसके कई लड़कियों से अवैध संबंध भी है.

इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुए, जिसके बाद 10 अगस्त को चरण सिंह को सीमा ने बनाड़ थाना इलाके में अपनी बहनों के किराए के मकान पर बुलाया. इस दौरान मृतक की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर नाले में डाल दिए.

बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि सभी आरोपियों को हत्या सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस वारदात से संबंधित सबूत जुटाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details