राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 40 महिलाएं घायल - Bees attack in Jodhpur

जोधपुर में नरेगा से जुड़े कार्यों के तहत पेड़ों की छंगाई और कटाई का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान मधुमक्खियों ने काम कर रहे महिलाओं पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से वहां काम कर रही 40 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई.

Bee attack,  40 women injured in Jodhpur
नरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Feb 28, 2021, 10:26 PM IST

जोधपुर.जिले के बिलाड़ा उपखंड के बोरुंदा ग्राम में रविवार को नरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 40 महिलाओं को मधुमक्खियों ने काट लिया. इनमें से करीब 6 से ज्यादा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया. उपचार के बाद सबकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.

नरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला

पढ़ें-दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की हुई थी मौत, परिजनों का आरोप- 1 साल बाद भी केंद्र सरकार ने ना मुआवजा दिया और ना शहीद का दर्जा

दरअसल, रविवार को बोरुंदा ग्राम में मनरेगा साइट पर खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान एक पेड़ बीच में आ जाने से किसी एक मजदूर ने पेड़ को काटना शुरू कर दिया. इससे उस पेड़ पर लगा मधुमक्खी का छत्ता एक महिला पर गिर गया. छत्ता गिरते ही मधुमक्खियां इधर-उधर फैल गई. इस मनरेगा साइट पर 40 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही थी, वे सभी मधुमक्खियों की चपेट में आ गई.

वहीं, जिस महिला पर छत्ता गिरा था वह सबसे ज्यादा घायल हुई. इसके अलावा 5 अन्य महिलाओं को भी मधुमक्खियों ने ज्यादा डंक मारे, जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details