राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: अवैध कैसीनो पर पुलिस का छापा, संचालक सहित 4 गिरफ्तार, 47 हजार रुपए जब्त - जोधपुर में अवैध कैसिनो का भांडाफोड़

जोधपुर की सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध ऑनलाइन कैसीनो का भांड़ाफोड़ किया है. कैसीनो से संचालक सहित 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Jodhpur crime news, राजस्थान न्यूज
अवैध कैसिनो चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 6:44 AM IST

जोधपुर. शहर में अवैध ऑनलाइन कैसीनो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है. पुलिस ने एक ऑनलाइन कैसीनो पर कार्रवाई करते हुए कैसीनो संचालक सहित चार युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 47 हजार रुपए सहित 12 कंप्यूटर जब्त किए गए हैं.

अवैध कैसीनो चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

सदर थाना थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विशेष शाखा ईस्ट और सदर बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाईजी का तालाब क्षेत्र में चल रहे हो ऑनलाइन कैसिनो पर दबिश दी, जहां मौके से पुलिस ने कैसीनो संचालक सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी लेखराज ने बताया कि बाईजी का तालाब इलाके में ऑनलाइन केसीनो चलने की सूचना पर जिला विशेष शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें.जोधपुरः हथियार तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 12 कंप्यूटर को जब्त करते हुए ऑनलाइन कैसीनो पर लगाए गए लगभग 47 हजार रुपए भी जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details