जोधपुर.शहर केराजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में 13 जून को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए रविवार को महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. इस पूरे मामले में महिला के पति व जेठ सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला के पति और जेठ ने अवैध संबंध और देह व्यापार के चलते महिला की हत्या की थी. साथ ही महिला की हत्या की साजिश रचते हुए 11 जून को महिला की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करवाई थी.
राजीव गांधी थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति थानाराम नशे व आर्थिक तंगी के कारण मृतका से देह व्यापार का करवाता था. मृतका के अपने जेठ जगदीश से पिछले 1 साल से अवैध संबंध थे. दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे. महिला और उसके जेठ ने 11 जून को फोन पर मिलने का प्लान बनाया. जिसकी भनक महिला के पति थानाराम को लग गई. जिसके बाद थानाराम ने अपने दो दोस्तों विक्रम मेघवाल और सोहन विश्नोई को भी उस जगह पर अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए बुला लिया.