जोधपुर.शहर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, शुक्रवार रात को मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में जोधपुर में 10 नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही शुक्रवार को कुल 38 नए रोगी सामने आए हैं. जिससे कि जोधपुर में कोरोना के कुल 155 रोगी अब तक सामने आ चुके है. इनमें ज्यादातर भीतरी शहर और उसके आसपास इलाके के हैं. उदय मंदिर, नागोरी गेट के साथ-साथ कोरोना ने गुलाब सागर में भी पांव पसार लिया है.
पढ़ेंः कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद
इसके अलावा मंडोर रोड स्थित खेतानाड़ी क्षेत्र में भी रोगी सामने आए हैं, जिसके चलते खेतानाड़ी में भी कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है. इधर शुक्रवार रात मथुरादास माथुर अस्पताल की जनाना विंग में उपचार के लिए लाए गए बिलाड़ा निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई है. हालांकि मौत से ठीक पहले वृद्ध में कोरोना लक्षण के चलते जांच के लिए नमूना भी लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त होगी.
पढ़ेंःहॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
जोधपुर में आए 38 पॉजिटिव मामलों में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो मेडिसिन विभाग में कार्यरत है. आइसोलेशन वार्ड में भी ड्यूटी करने के दौरान कोरोना पॉजिटव आ गया, वहीं अब तक कुल 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा एक एएनएम, निजी अस्पताल के दो नर्सिंग कर्मचारी और सर्वे में कार्यरत एएनएम भी पॉजिटिव आ चुकी है. साथ ही जोधपुर में एक पुलिस हेड कांस्टेबल और दो होमगार्ड भी करोना की चपेट में आ चुके हैं.