जोधपुर.सिरोही जिला मुख्यालय पर खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण आगामी दिनों में प्रस्तावित होने वाले हैं. एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की टीम जल्द ही इसका दौरा करेगी. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश के इस नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में डॉक्टरों की कमी नजर नहीं आए इसके लिए जगह-जगह से उधार के डॉक्टर लिए हैं. इनमें सर्वाधिक 36 डॉक्टरों को जोधपुर से लगाया गया है.
डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कछवाहा ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में विभिन्न विभागों के 36 डॉक्टरों को सिरोही मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया है. आदेश में लिखा गया है कि सभी डॉक्टर सिरोही में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं. बता दें कि सरकार पहले भी इन सभी डॉक्टरों को सिरोही में तबादले के आदेश जारी कर चुकी है. ऐसे में निरीक्षण जल्द होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डॉक्टर्स को रिलीव किया गया है.