जोधपुर. जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए. जनवरी के बाद ये सबसे बड़ी संख्या 1 दिन के नए मरीजों की है. मार्च में अब तक मरीजों की संख्या 334 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना 5 लोगों की जान भी ले चुका है. जबकि 2021 में जोधपुर में अब तक 1675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को ही सभी थाना क्षेत्रों में कड़ाई लागू करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए. इसकी शुरुआत रातानाड़ा थाना क्षेत्र से खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने की.