जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रशासन ने संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों को चिहिृत करने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत जोधपुर में अब तक 32 जगह प्रशासन ने चुनी हैं. जहां संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इन जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
अब पूरे क्षेत्र को सील करने के बजाय घर, गली, मोहल्लों को सील किया जाएगा, क्योंकि सीमित क्षेत्र में सख्ती कर ज्यादा प्रभावी रूप से संक्रमण रोका जा सकता है. इससे मॉनिटरिंग भी पुख्ता होगी. इस सबके पीछे वजह यह मानी जा रही है कि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी का कहना है कि इन दिनों कोरोना ओपीडी में मरीजों की संख्या कमी हुई है. लेकिन जो मरीज भर्ती हो रहे हैं वे गंभीर अवस्था में आ रहे हैं. जिनका सेचुरेशन सामान्य से कम होता है, जिन्हें बचाना चुनौती बन गया है.
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अभिषेक तातेड़ ने बताया कि वायरस की सीवियरटी अब कुछ ज्यादा नजर आ रही है. जिसकी वजह से मोर्टलिटी बढ़ रही है. नई कंटेनमेंट व्यवस्था पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के अनुसार लोगों को कम से कम परेशानी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. लेकिन साथ में संक्रमण नियंत्रण करना भी हमारी प्राथमिकता में है. इसके लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर क्षेत्रवार शहर में कोरोना पर काबू पाया जाएगा.
जिन क्षेत्रों को चिहिृत किया जा रहा है. उनमें डोर टू डोर सर्वे, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए सभी इंसीडेंट कमांडर्स को निर्देशित किया गया है. प्रतिदिन होने वाली मीटिंग में नए जोन पर चर्चा कर इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. शहर के साथ-साथ जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू कर दिया है. गुरुवार को ही शेरगढ़ कस्बे के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
लगातार बढ़ रही हैं मौतें...