जोधपुर.चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में मंगलवार को टैंकर की चरेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बालिका भी शामिल (Jodhpur Road Accident) है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है. सड़क के गड्ढों के चलते हुई दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. चौराहे पर लोग इकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया की पाल बाईपास निवासी 35 वर्षीय जोराराम मेघवाल पुत्र वोराराम मेघवाल अपने छोटे भाई अर्जुन (20) के साथ अपनी बेटी मनीषा को स्कूल से लेने गए थे. वापस आते समय डीपीएस चौराहे पर सड़क के गड्ढों के चलते मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान बाइक वहां से गुजर रहे केमिकल टैंकर की चपेट में आ गई. हादसे में तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल ले जाते समय एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना था कि चौराहे की सड़कें लंबे समय से खराब हैं. भारी वाहनों की आवाजाही होने से सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं. लेकिन उन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं.