राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 3 माह की गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू - suspicious death

जोधपुर में एक गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला तीन माह की गर्भवती थी. इसी साल जनवरी में उसके एक बेटी भी हुई थी.

जोधपुर में सांगरिया इलाका  गर्भवती महिला की मौत  संदिग्ध अवस्था में मौत  jodhpur news  basani police thana  sangariya area in jodhpur  etv bharat news  suspicious death
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 7:11 PM IST

जोधपुर.बासनी पुलिस थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में मालियों की ढाणी में रहने वाली एक गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव लोहे के गार्डर में लगे हुए हुक से फंदे पर लटका हुआ मिला. महिला के पैर जमीन को पूरी तरह से छू रहे थे. गर्भवती के फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना पर आसपास के लोगों ने बासनी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू की.

बासनी थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक गर्भवती ने अपने घर पर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार ममता तीन माह की गर्भवती थी. इसी साल जनवरी में उसके एक बेटी हुई थी, लेकिन वह बीमार होने के कारण चल बसी.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर: सरकारी चिकित्सक की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत, मामला दर्ज

मृतका का पति घर में निचले फ्लोर पर आटा चक्की चलाता है. गुरुवार सुबह दुकान चला गया, लेकिन किसी काम को लेकर जब घर आया तो ममता का शव कमरे में लगे लोहे की गार्डर में हुक से फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के बाद मृतक महिला के पीर पक्ष को सूचना दी गई और सूचना के बाद पुलिस ने पीहर पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. प्रथम दृष्टया पुलिस को घरेलू विवाद होने के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details