जोधपुर.बासनी पुलिस थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में मालियों की ढाणी में रहने वाली एक गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव लोहे के गार्डर में लगे हुए हुक से फंदे पर लटका हुआ मिला. महिला के पैर जमीन को पूरी तरह से छू रहे थे. गर्भवती के फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना पर आसपास के लोगों ने बासनी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू की.
बासनी थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक गर्भवती ने अपने घर पर ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार ममता तीन माह की गर्भवती थी. इसी साल जनवरी में उसके एक बेटी हुई थी, लेकिन वह बीमार होने के कारण चल बसी.