राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला 3 मोबाइल, 2 चार्जर और 7 हीटर, एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज - Jodhpur Central Jail investigation

जोधपुर सेंट्रल जेल में रविवार को एक कैदी के गुप्तांग से हीटर की स्प्रिंग मिलने के बाद जेल की सघन तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस ने 3 मोबाइल 2बैटरी और 7 हिटर जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने एक कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल, Jodhpur news, Jodhpur Central Jail investigation
सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल

By

Published : Oct 4, 2020, 11:29 PM IST

जोधपुर. जेल से बढ़ने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने जोधपुर पुलिस अधिकारियों को जेल में निरंतर रूप से तलाशी अभियान लेने के आदेश दिए हैं. जिसके तहत रविवार को सुबह ही जेल में उद्योग शाला से मुख्य जेल तक जाने वाले कैदी के गुप्तांग में हीटर की स्प्रिंग मिली. जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ईस्ट और वेस्ट जिले ने संयुक्त रूप से जेल में तलाशी अभियान चलाया. जिसमें पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान जेल में बनी बैरक से 3 मोबाइल, 2बैटरी और 7 हिटर जब्त किए हैं.

सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व भागचंद मीणा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार जेल में निरंतर रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को दोपहर में अचानक से पुलिस ने जेल में तलाशी अभियान शुरू किया. जिसमें जेल में बनी बैरक नंबर दो और बारिश नंबर 3 में पुलिस को तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. साथ ही पुलिस ने बैरक में तलाशी के दौरान दो मोबाइल चार्जर और एक बैटरी भी जब्त की है. वहीं दूसरे अन्य बैरक से पुलिस ने कुल 7 हीटर भी जब्त किए है.

ये पढ़ें:जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी के गुप्तांग से फिर मिली निषेध सामग्री...

पुलिस के अनुसार जेल में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान की सूचना अंदर कैदियों तक पहुंच गई थी. जिसके पश्चात कुछ कैदियों ने मोबाइल बैरक की छत पर छुपा दिए. जिसे सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक कैदी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. बाकी अन्य समान किनके थे उस बारे में भी पुलिस की ओर से गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details