जोधपुर. शहर में कोरोना ने कोहराम मचा रहा है. बीते 6 दिनों में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2300 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना कितना भयावह रूप ले रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भीतरी शहर के एक परिवार की एक पीढ़ी को 28 दिन में कोरोना लील गया.
पूरे देश में कोरोना काल बनकर मंडरा रहा है. कोरोना के कारण एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन जोधपुर के एक परिवार पर कोरोना ने ऐसा वज्रपात किया है कि परिवार कभी इससे उबर नहीं पाएगा. महज 28 दिन में कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है. कोरोना ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया है कि एक ही परिवार की एक पीढ़ी खत्म हो गई है.
यह भी पढ़ें.LIVE : कोरोना मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले 72,049 संक्रमित
जोधपुर शहर के व्यास परिवार के 3 भाई कोरोना का ग्रास बन गए. दो भाइयों की पहले ही कोरोना से मौत हो गई थी. सोमवार व्यास परिवार के लिए फिर काल बनकर आया और तीसरे भाई संजय व्यास (45) की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं परिवार में दो लोगों को छोड़कर सभी सदस्य पॉजिटिव हैं. साथ ही मृतक भाइयों की बहन और भांजे को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है.
65 साले के श्याम व्यास की मौत से शुरू हुआ कोरोना का तांडव