राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना - राजस्थान हिंदी न्यूज

जोधपुर शहर के एक परिवार पर कोरोना ने कहर ढाया है. महज 28 दिन में एक ही परिवार के तीन भाइयों को कोरोना ने अपना ग्रास बना लिया है. वहीं पूरे परिवार कोरोना की चपेट में है.

corona in Jodhpur, Jodhpur news
28 दिन में एक परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना से मौत

By

Published : Oct 7, 2020, 3:01 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना ने कोहराम मचा रहा है. बीते 6 दिनों में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2300 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना कितना भयावह रूप ले रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भीतरी शहर के एक परिवार की एक पीढ़ी को 28 दिन में कोरोना लील गया.

पूरे देश में कोरोना काल बनकर मंडरा रहा है. कोरोना के कारण एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन जोधपुर के एक परिवार पर कोरोना ने ऐसा वज्रपात किया है कि परिवार कभी इससे उबर नहीं पाएगा. महज 28 दिन में कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है. कोरोना ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया है कि एक ही परिवार की एक पीढ़ी खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें.LIVE : कोरोना मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले 72,049 संक्रमित

जोधपुर शहर के व्यास परिवार के 3 भाई कोरोना का ग्रास बन गए. दो भाइयों की पहले ही कोरोना से मौत हो गई थी. सोमवार व्यास परिवार के लिए फिर काल बनकर आया और तीसरे भाई संजय व्यास (45) की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं परिवार में दो लोगों को छोड़कर सभी सदस्य पॉजिटिव हैं. साथ ही मृतक भाइयों की बहन और भांजे को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है.

65 साले के श्याम व्यास की मौत से शुरू हुआ कोरोना का तांडव

7 सितंबर को कोरोना काल बनकर इस परिवार पर टूटा. जिसमें 65 साल के श्याम व्यास की मौत हो गई. श्याम व्यास कैंसर से पीड़ित थे. उनकी मृत्यु के बाद श्याम व्यास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने टेस्ट करवाया तो श्याम व्यास के दोनों भाई अशोक और संजय भी पॉजिटिव मिले. श्याम व्यास का बेटा और पत्नी विदेश में रहते हैं.

दूसरे भाई को भी कोरोना ने लील लिया

दूसरे भाई अशोक व्यास (58) में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां पांच से सात दिन इलाज के दौरान 20 सितंबर को उनकी एम्स में ही मृत्यु हो गई. अशोक पत्नी मीना और दोनों बेटे भी पॉजिटिव हैं, जो होम क्वॉरेंटाइन हैं.

संजय की महज 45 साल में मौत ने परिवार को तोड़ा

श्याम व्यास और अशोक व्यास की मौत से पूरा परिवार टूट चुका था लेकिन कोरोना ने तीसरी बार प्रहार किया और सोमवार को परिवार के तीसरे सदस्य और श्याम और अशोक के दत्तक भाई संजय की भी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संजय के पत्नी और दोनों बेटे भी पॉजिटिव हैं. महज 45 वर्ष की उम्र में संजय की मौत में पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details