राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इलेक्ट्रिक गोदाम से लाखों रुपए के सामान चोरी करने के मामले में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार - electric warehouse

जोधपुर में सरदारपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इलेक्ट्रिक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुराने के मामले में एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

लाखों रुपए के सामान चोरी  दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  क्राइम न्यूज  crime news  jodhpur news  crime in jodhpur  electric warehouse
चोरी करने के मामले में दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 8:32 PM IST

जोधपुर.सरदारपुरा थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र की कांकरिया बिल्डिंग में एक इलेक्ट्रिक गोदाम में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. चोरों ने इस गोदाम के ताले तोड़कर लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक वायर चोरी कर लिए थे, जिसकी रिपोर्ट इलेक्ट्रिक गोदाम के मालिक ने थाने में दर्ज करवाई थी.

चोरी करने के मामले में दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

बता दें, पुलिस ने पड़ताल के दौरान आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सामने आया कि एक ऑटो उस गोदाम के पास काफी समय तक खड़ा रहा और वहां दो महिलाएं भी मौजूद थीं. पुलिस ने ऑटो चालक का पताकर उसे दस्तयाब किया और उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बता दिया कि उसके साथ दो महिलाएं थीं, जिन्होंने मिलकर इस दुकान में चोरी की थी.

यह भी पढ़ें:दौसा में मारपीट और लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

ऑटो चालक राहुल की निशानदेही पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों ने केबल और सोलर सिस्टम का सामान चोरी करना स्वीकार कर लिया. बुधवार को पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेशकर रिमांड प्राप्त किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर चोरी की गई केवल बरामद करेगी. गौरतलब है, लॉकडाउन के दौरान जोधपुर शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. इनमें भी अब चोर दुकानों से जो भी सामान मिल रहा है, वह लेकर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details