राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के 27 नए रोगी आए सामने, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढी - जोधपुर में कोरोना मरीज

जोधपुर शहर में बीते कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव नजर आ रहा है, लेकिन शुक्रवार को अचानक लंबे समय बाद 27 नए रोगी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कई रोगी ऐसे हैं, जो गत दिनों राज्य के बाहर जाकर आए थे. ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ गई है.

Jodhpur Corona News, Corona in Jodhpur
कोरोना के 27 नए रोगी आए सामने

By

Published : Mar 13, 2021, 1:55 AM IST

जोधपुर.शहर में बीते कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव नजर आ रहा है, लेकिन शुक्रवार को अचानक लंबे समय बाद 27 नए रोगी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कई रोगी ऐसे हैं, जो गत दिनों राज्य के बाहर जाकर आए थे. ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ गई है.

हालांकि ​स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच का दायरा बढ़ाने का भी प्रयास कर रहा है, जिससे नए रोगियों की पहचान हो सके. शुक्रवार को नए साल में रोगियों की संख्या पर लगाम लगना शुरू हुई थी. अंतिम बार 17 जनवरी को 35 रोगी सामने आए थे. इसके बाद 6 मार्च को 25 व 12 मार्च को 27 रोगी आए हैं. शुक्रवार को जो नए रोगी सामने आए हैं, वे परकोटा, मसूरिया, शास्त्रीनगर, मधुबन, बनाड सहित अन्य जोन में आए हैं.

पढ़ें-अब प्रदेश में नहीं होगा फ्रेश वैक्सीनेशन, जिन्हें पहली डोज लगी है सिर्फ उन्हें ही लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज: रघु शर्मा

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बिलाड़ा व ​बावड़ी में भी एक-एक रोगी की पहचान हुई है. मार्च में अभी तक कुल 203 नए रोगी चिहिृनत हुए हैं. शुक्रवार को अस्पतालों से 16 रोगियों की छुट्टी हुई है. मार्च में एक रोगी की कोरोना से मौत हुई है. जोधपुर में अब तक कोरोना से 900 से ज्यादा रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 61 हजार से ज्यादा रोगी सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details