राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में सोमवार को कोरोना से 3 की मौत, मिले 254 नए मरीज, 11 हजार पार हुआ आंकड़ा

जोधपुर में सोमवार को 254 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि की है.

कोरोना संक्रमित मरीज, Jodhpur News
जोधपुर में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 25, 2020, 4:52 AM IST

जोधपुर. जिले में बेकाबू हो चुका कोरोना संक्रमण हर दिन पांव पसार रहा है. सोमवार को जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात को जिले में 254 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की. इसके बाद जिले के कुल मरीजों की संख्या 11180 हो गई है.

पढ़ें:बूंदी में सोमवार को सामने आए 28 नए कोरोना मरीज, 496 पर पहुंचा आंकड़ा

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि की है. इसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 150 हो गई है. जोधपुर में अब तक 8528 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 2502 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है. वर्तमान में कोरोना मरीजों का महात्मा गांधी मथुरा दास माथुर और जोधपुर एम्स में उपचार चल रहा है. इसके अलावा 1200 से ज्यादा कोरोना मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें: झालावाड़ में कोरोना का प्रकोप जारी, 124 नए मामले आए सामने

जोधपुर में कोरोना मरीज पूरे राजस्थान में सर्वाधिक हैं. ऐसे में यहां खतरा भी बराबर बना हुआ है. इसके चलते जिला प्रशासन ने जोधपुर शहर के कई इलाकों को दोबारा कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित किया है, जिससे लोगों की आवाजाही रोकी जा सके.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 71,955
राजस्थान में सोमवार को 1,346 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 24 घंटों में 12 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71,955 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 967 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,37,137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,388 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details