जोधपुर.कोरोना के चलते राज्य सरकार ने रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा है. लेकिन इसके बावजूद सरकार के निर्देशों की जगह-जगह धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. रविवार को जोधपुर में एक रिसोर्ट संचालक ने रिसोर्ट खोला. रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाने आए एख 25 साल के युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. देर शाम को बनाड़ थाने में रिसोर्ट प्रबंधन के विरुद्ध महामारी एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 71 नए मामले आए सामने, 4 मौत...कुल आंकड़ा 8938
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि डिगाडी में ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले सागर सोनी (25) अपने कुछ साथियों के साथ रविवार को जयपुर रोड स्थित शगुन रिसोर्ट में गया था. जहां पर रिसोर्ट संचालक ने स्वीमिंग पूल भी खोल रखा था. पूल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान सागर सोनी भी पूल में उतर गया. लेकिन कब डूबा किसी को पता नहीं चला. कुछ देर बाद पूल में ही एक व्यक्ति के पांव में कुछ अटका तो उसमें नीचे जाकर देखा तो वहां सागर सोनी पड़ा था. जिसे पानी में से बाहर निकाल कर उनके साथ आए एक मेडिकल स्टोर संचालक ने सीपीआर देने की कोशिश की. लेकिन सागर को नहीं बचाया जा सका.