जोधपुर.शहर में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर में अब तक कुल 2600 से ज्यादा कोरोना के रोगी सामने आ चुके हैं. वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
जोधपुर शहर में अब तक कुल 43 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है .शुक्रवार को नागोरी गेट निवासी कमला और बागड़ चौक निवासी गोविंद सिंह की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. शहर में अब तक कुल 2605 कोरोना संक्रमित के मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 2215 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
पढ़ें:वैभव गहलोत पहुंचे शहीदों को श्रद्धांजलि देने, नहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
बता दें कि शहर में 347 कोरोना के एक्टिव मामले वर्तमान में मौजूद हैं. इनमें 156 रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि 51 कोविड-19 और 105 रोगी जोधपुर एम्स में उपचाररत हैं. गौरतलब है कि जोधपुर शहर में 1 जून से लगातार कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा मौतों के मामले भी बढ़ रहे हैं.
प्रशासन इसका कारण लोगों की बढ़ती आवाजाही मान रही है. वहीं लोग सामाजिक दूरियों का पालन नही कर रहे हैं, सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले तगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. राजस्थान में कोरोना का मामला 16 हजार के पार पहुंच गई है.