जोधपुर. कोरोना वायरस अब जोधपुर शहर के साथ-साथ गांव में भी पांव पसारने लगा है. जिला मुख्यालय से दूर के गांव में भी पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस से जारी पॉजिटिव मामलों में 4 मामले ग्रामीण क्षेत्र के सामने आए हैं. जबकि इससे पहले इन गांव में कोई भी मामला नहीं आया था.
ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वह सभी प्रवासी लोग हैं. जो बीते दिनों रेड जोन से अपने घर लौटे है. इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. यह मामले जोधपुर के भोपालगढ़, ओसियां और बालेसर क्षेत्र के है. बीते दो दिनों में ग्रामीण क्षेत्र से 1000 नमूनों की जांच भी की गई है और यह क्रम लगातार जारी है.
ये पढ़ें:कोरोना से जंग जीत लौटा पुलिस का जवान, तालियों से हुआ स्वागत
वहीं मंगलवार को जोधपुर शहर में 21 नए मामले सामने आए है. इनमें भी 15 रोगी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. इसके अलावा पूर्व पॉजिटिव आए एक रोगी के परिजन भी संक्रमित हो गए है. ऐसे में मंगलवार को जिले में कोरोना के कुल 25 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 911 हो गई है.
ये पढ़ें:सीएम गहलोत ने VC के जरिए विधायकों से किया संवाद...कोविड-19 के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अब तक 507 रोगी ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा 911 पहुंच गया है कलेक्टर ने बताया कि सैमसंग का काम युद्धस्तर पर जारी है।अब तके 37 हजार टेस्ट हो चुके है। जोधपुर में आज नागौर निवासी एक महिला की भी कोरोना से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार भी जोधपुर में जिला प्रशासन ने करवाया.