जोधपुर.ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर उन लोगों की पूरी जानकारी रखते हैं जो पहले ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये ठगे जा चुके हैं. समय निकलने के साथ उनके साथ की गई ठगी की वसूली के नाम पर उन्हें दुबारा ठगने का प्रयास किया जाता है.
ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जोधपुर के देवनगर थाने में सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के चक्कर में 15 लाख रुपए गंवा दिये थे. उसे लंबे समय के बाद दुबारा कॉल कर शातिर ठगों ने संपर्क साधा और 15 लाख की ठगी की वूसली के चक्कर में 25 लाख रुपए की चपत लगा दी.
देवनगर थाना प्रभारी जयकिशन सेानी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 3 निवासी कृष्णकांत बोहरा (64) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2013 से 2016 के बीच उन्होंने ऑनलाइन एक पॉलिसी खरीदी थी. इस पॉलिसी के चक्कर में उनसे 15 लाख रुपए ठग लिए गए थे. जिसका मामला उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज करवाया था. जिसकी जांच पूरी हो गई थी. लेकिन शातिरों का पता नहीं चल सका.