जोधपुर.जिले मेंकोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी सूची में शहर के विभिन्न इलाकों से 62 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. परेशानी वाली बात यह है कि लंबे समय के बाद शहर के पहले हॉटस्पॉट नागौरी गेट क्षेत्र की कलाल कॉलोनी में एक साथ 25 मामले सामने आए हैं.
नागौरी गेट इलाके में कोरोना विस्फोट इसके अलावा इसी जोन के उदय मंदिर जुनी मंडी से जुड़े इलाकों में भी कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि नागौरी गेट क्षेत्र में कलाल कॉलोनी की गली नंबर 4 में जो लगातार संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं, वह क्षेत्र में आयोजित गत दिनों एक समारोह में शामिल हुए थे. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है.
पढ़ें-SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस
लेकिन जिस गति से उस एक गली में रोगी सामने आ रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोग समारोह में शामिल होने से संक्रमण का शिकार हो गए. नागौरी गेट क्षेत्र के अलावा सोचती गेट भीतरी शहर के इलाके चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर आईआईटी परिसर और पाल लिंक रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का भी एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है.
नागौरी गेट क्षेत्र में एक साथ इतने रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार रात को ही क्षेत्र में पहुंच कर सभी लोगों को वहां से कोविड सेंटर ले आई है. वहीं, नए केस सामने आने के बाद अब तक कुल 2047 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अभी वर्तमान में 512 एक्टिव केस हैं.