राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नागौरी गेट इलाके में कोरोना विस्फोट, एक साथ 25 मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2047 - Corona positive in Nagauri Gate area

जोधपुर के पहले हॉटस्पॉट नागौरी गेट क्षेत्र की कलाल कॉलोनी में एक साथ 25 मामले कोरोना के सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर के विभिन्न इलाकों में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2047 पहुंच गया है.

Corona positive in Nagauri Gate area, Corona positive in Jodhpur
नागौरी गेट इलाके में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jun 12, 2020, 2:36 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 8:18 AM IST

जोधपुर.जिले मेंकोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी सूची में शहर के विभिन्न इलाकों से 62 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. परेशानी वाली बात यह है कि लंबे समय के बाद शहर के पहले हॉटस्पॉट नागौरी गेट क्षेत्र की कलाल कॉलोनी में एक साथ 25 मामले सामने आए हैं.

नागौरी गेट इलाके में कोरोना विस्फोट

इसके अलावा इसी जोन के उदय मंदिर जुनी मंडी से जुड़े इलाकों में भी कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि नागौरी गेट क्षेत्र में कलाल कॉलोनी की गली नंबर 4 में जो लगातार संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं, वह क्षेत्र में आयोजित गत दिनों एक समारोह में शामिल हुए थे. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है.

पढ़ें-SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस

लेकिन जिस गति से उस एक गली में रोगी सामने आ रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोग समारोह में शामिल होने से संक्रमण का शिकार हो गए. नागौरी गेट क्षेत्र के अलावा सोचती गेट भीतरी शहर के इलाके चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर आईआईटी परिसर और पाल लिंक रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का भी एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है.

नागौरी गेट क्षेत्र में एक साथ इतने रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार रात को ही क्षेत्र में पहुंच कर सभी लोगों को वहां से कोविड सेंटर ले आई है. वहीं, नए केस सामने आने के बाद अब तक कुल 2047 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अभी वर्तमान में 512 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Jun 12, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details