जोधपुर.जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना मरीजों का दोहरा शतक लगा है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर रात को 243 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है. इसके साथ ही अब जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5398 हो गई है. वहीं जोधपुर शहर में अभी भी कोरोना के 1565 मरीज एक्टिव हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रेट के कर्मचारी, डॉक्टर, अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी और आईआईटी के मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जोधपुर में बेकाबू होते कोरोना का देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर रामगंज का मॉडल यहां लागू करने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर में कोरोना को लेकर बनाए गए प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब जिले में हाई रिस्क जोन को चिन्हित कर सैंपलिंग करवाई जाएगी, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.