राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 21वें POLO सीजन का आगाज, कोरोना के चलते दर्शकों के आने पर रोक

महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में सोमवार को पोलो सीजन 2020 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. पोलो सीजन 2020 में मुख्य अतिथि मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने पोलो मैच का शुभारंभ किया.

21st polo season 2020 begins in jodhpur, jodhpur latest news
पोलो सीजन 2020 का रंगारंग शुभारंभ...

By

Published : Dec 14, 2020, 7:43 PM IST

जोधपुर.महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में सोमवार को पोलो सीजन 2020 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. पोलो सीजन 2020 में मुख्य अतिथि मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने पोलो मैच का शुभारंभ किया. हर वर्ष होने वाला पोलो इस वर्ष कोरोना के चलते काफी देरी से चालू हुआ. पोलो सीजन 2020, 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के अलग-अलग जगहों से पोलो के खिलाड़ी आकर भाग लेंगे. सोमवार को पोलो सीजन के आगाज के मौके पर एक्सिबिशन मैच खेला गया.

मुख्य अतिथि मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने पोलो मैच का शुभारंभ किया...

पढ़ें:जयपुर : साइबर क्राइम अवेयरनेस वीक का आगाज, लोगों को किया जाएगा जागरूक

जोधपुर पोलो क्लब के मानद सचिव कर्नल उमेद सिंह ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार विशेष ध्यान रखा जा रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. साथ ही, कोरोना के कारण इस वर्ष दर्शकों के भी पोलो मैच देखने के लिए आने पर मनाही है. इसके अलावा खिलाड़ियों सहित अन्य स्टाफ के लोगों को सेनेटाइज करने के बाद ही ग्राउंड में प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें:धौलपुर में देशी-विदेशी सैलानियों के लिए चंबल सफारी शुरू...

कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हैंडीकैप मैच, हिजाइनस महाराजा जोधपुर कप, राजपुताना इंडिया कप के तहत मैच खेले जाएंगे. जहां 4 से 6 अलग अलग टीमें भाग लेंगी. कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि पोलो सीजन 2020 में इस वर्ष 2 विदेशी खिलाड़ी भी पोलो मैच खेलने के लिए आएंगे. 31 दिसंबर को पोलो सीजन 2020 के समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details