जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण का लगातार प्रसार हो रहा है. शनिवार रात को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना के 75 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. शहर के करीब 20 से ज्यादा इलाकों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
जोधपुर में कोरोना के 75 नए केस वहीं, जोधपुर में बैंककर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि शनिवार को 11 बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वैंक कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर में अबतक करीब बैंकों की 12 से ज्यादा शाखाएं बंद कर दी गई है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के चिकित्साकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें-सीकर के फतेहपुर में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 77 पर पहुंचा आंकड़ा
जानकारी के अनुसार जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2151 पर पहुंच गई है. शनिवार को कुल 2582 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 75 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. साथ ही शनिवार को 32 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, वर्तमान में कुल 505 एक्टिव केस मौजूद हैं. साथ ही 27 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है.
बता दें कि शनिवार को शहर के मोती चौक, बाईजी का तालाब, प्रताप नगर, कमला नेहरू नगर, नेहरू कॉलोनी, पावटा ए रोड, मथानिया, तार घर, नागोरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, कलाल कॉलोनी, पोलो सेकंड, चैनपुरा, लक्ष्मी नगर, शिव कॉलोनी, नया तालाब, उदय मंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, फूल बाग, नयापुरा, शास्त्री नगर, रामनगर, वर्गी कॉलोनी, फोफलिया की पोल, बरकतउल्ला कॉलोनी, कुम्हारों का कुआं से रोगी सामने आए हैं.