राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना विस्फोट: 201 नये पॉजिटिव मरीज आये सामने, 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू - जोधपुर में कोरोना विस्फोट

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार रात 8 बजे से जोधपुर शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है. शहर में शाम 7 बजे से ही प्रमुख बाजार बंद हो गए, कुछ जगह पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी.

201 new covid-19 positive patients,  night curfew in jodhpur
जोधपुर में कोरोना विस्फोट

By

Published : Apr 7, 2021, 3:48 AM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार रात 8 बजे से जोधपुर शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है. शहर में शाम 7 बजे से ही प्रमुख बाजार बंद हो गए, कुछ जगह पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी. लेकिन, बाजार बंद होने के बाद लोगों के घर पहुंचने के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया.

जोधपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट

इधर, मंगलवार रात को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के आंकड़ें जारी किए, जिसमें जोधपुर में 201 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बनाए गए सभी जोन में नए रोगी चिन्हित किए गए हैं. एमडीएम अस्पताल में एक 10 माह के शिशु की मौत हो गई, उसे उमेद अस्पताल से एमडीएम शिफ्ट किया गया था. नाइट कर्फ्यू का पहला दिन होने से मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर निकले.

पढ़ें:CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, संक्रमण रोकने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम

उन्होंने नई सड़क से सोजती गेट होते हुए भीतरी शहर में से रूट मार्च किया. इधर शाम 7 बजे बाजार बंद करने की सूचना के बावजूद कई जगह पर बाजार बंद नहीं होने पर पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. कुछ दुकानों को सीज भी किया गया है. जोधपुर में अप्रैल के 6 दिनों में 1198 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details