राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायती राज शिक्षक संघ के 200 सदस्यों ने थामा शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दामन - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में पंचायती राज शिक्षक संघ के 210 शिक्षकों ने शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सदस्यता ग्रहण की. उन्होने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय हमेशा शिक्षकों के हित के मुद्दें उठाता है और आगे भी उठाता रहेगा.

Teachers Association National News , पंचायती राज शिक्षक संघ राजस्थान न्यूज , जोधपुर न्यूज,

By

Published : Aug 31, 2019, 8:39 PM IST

जोधपुर. राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ के 210 शिक्षकों ने शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सदस्यता ग्रहण की. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिह ने इन शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण करवाई.

200 सदस्यों ने थामा शिक्षक संघ राष्ट्रीय का हाथ

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिह ने बताया की राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय राजस्थान का सबसे बड़ा संगठन है. इस संगठन में राष्ट्र के हितों की व शिक्षक हितों की बात की जाती है. आज राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ के कुछ 210 कार्यकर्ताओं ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सदस्यता ग्रहण की. जिसको लेकर के उन्हें बधाई देता हूं.

पढ़ें:कांग्रेस के पास नहीं कोई विकल्प, पायलट के कंधों पर ही रहेगी निकाय और पंचायती राज चुनावों की जिम्मेदारी

उन्होने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय हमेशा शिक्षकों के हित के मुद्दें उठाता है और आगे भी उठाता रहेगा. वहीं पंचायती राज से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ग्रहण करने के बाद सुभाष बिश्नोई ने बताया कि मैं एक ऐसे संगठन में आया हूं जो राष्ट्र हित में काम करता है. आने वाले दिनों में 500 शिक्षक और सदस्यता ग्रहण करेंगे क्योंकि इस संघ में हर कार्य का लेखा-जोखा होता है. इसलिए मैंने इस संगठन की सदस्यता अपने 250 लोगों के साथ ग्रहण की. वह इस संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details