जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्यायाधीश कैडर के गौरी शंकर शर्मा को लोकायुक्त राजस्थान सरकार के सचिव के पद पर जयपुर में नियुक्ति दी है.
हुकम सिंह राजपुरोहित को पॉस्को जालौर, अनुपमा बिजलानी को विधि विभाग में विधि सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है. शिवकुमार शर्मा को लेबर कोर्ट उदयपुर, शैलेंद्र व्यास को लेबर कोर्ट भीलवाड़ा, अर्चना अग्रवाल को लेबर कोर्ट कोटा, एसपी भाटी लेबर कोर्ट भरतपुर, मीना अग्रवाल लेबर कोर्ट अलवर, अनीश दाधीच रजिस्टर उपभोक्ता विवाद सचिवालय, भंवर बजाना लीगल एडवाइजर आरपीएससी अजमेर और रणधीर मिर्धा को अपर जिला न्यायाधीश संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय के पद पर स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं.