जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जीएसटी फ्रॉड करने और अन्य आपराधिक मामलों में सेंट्रल जेल में बंद गौरव माहेश्वरी की ओर से पेश अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने बीस दिन की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है.
गुरुवार को गौरव माहेश्वरी की ओर से पेश अलग याचिकाओं पर पुलिस रिपोर्ट तलब की गई थी. वेकेशन जज संदीप मेहता की अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित और उनके सहयोगी कपिल पुरोहित ने शुक्रवार को बताया कि याचिकाकर्ता गौरव माहेश्वरी के पिता सम्पत लाल को कोविड-19 संक्रमण है. हालत गंभीर होने की वजह से एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पत्नी और मां को भी कोविड संक्रमण है. ऐसे में याचिकाकर्ता का चार साल का पुत्र पड़ोसी के घर पर रहने को मजबूर है. इन परिस्थितियों को देखते हुए अंतरिम जमानत प्रदान की जाए.