राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः चीन से आए 2 युवक अस्पताल में भर्ती, कोरोना वायरस की होगी जांच - Rajasthan News

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार को चीन से आए 2 युवकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. कोरोना वायरस की जांच के लिए दोनों युवकों का सेम्पल जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा. फिलहाल, दोनों युवक पूरी तरह स्वस्थ हैं

मथुरादास माथुर अस्पताल,  Mathuradas Mathur Hospital
चीन से आए 2 युवक अस्पताल में भर्ती

By

Published : Feb 5, 2020, 11:37 PM IST

जोधपुर.जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार को चीन से आए 2 युवकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. अस्पताल में डॉक्टर दोनों युवकों की सामान्य जांच कर रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस की जांच के लिए दोनों युवकों का सेम्पल जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.

चीन से आए 2 युवक अस्पताल में भर्ती

बता दें कि दोनों युवक करीब 15 दिन पहले भारत आ गए थे. लेकिन जोधपुर प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं मिली. बुधवार सुबह दोनों युवक खुद स्वास्थ्य जांच के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल आए. डॉक्टरों ने दोनों की जांच कर उन्हें घर भेज दिया. बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें जांच के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल शाम को लेकर आई. उसके बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

पढ़ें- कोरोना वायरस: चीन से भारत आए जोधपुर के छात्रों ने मारवाड़ी गाने पर किया जमकर डांस

जानकारी के अनुसार डॉक्टर इनकी अस्पताल में होने वाली सभी सामान्य जांच कर रहे हैं. कोरोना वायरस की जांच के लिए युवकों का नमूना जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा, जिसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें छुट्टी मिलेगी. दोनों युवक करीब 6 महीने पहले एक ट्रेनिंग के लिए चीन गए थे. 20 जनवरी को वह कोलकाता आए और उसके बाद दिल्ली आए. फिर दिल्ली से जोधपुर आ गए, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली.

युवक के मित्र तरुण ने बताया कि पुणे की एक कंपनी ने दोनों को ट्रेनिंग के लिए चीन के वांझाऊ शहर भेजा. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को पुणे में दोनों को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी है, लेकिन कंपनी ने चीन से आने के बाद मेडिकल रिपोर्ट भी साथ मे मांगी तो बुधवार को जांच के लिए अस्पताल आए. वहीं, अभी दोनों युवक पूरी तरह स्वस्थ हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details