राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: फलौदी में सड़क हादसे के दौरान 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल

By

Published : Apr 22, 2021, 10:18 PM IST

जोधपुर के फलौदी में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा फलौदी-बीकानेर नेशनल हाईवे- 11 पर हुआ है.

फलौदी न्यूज  जोधपुर न्यूज  सड़क हादसा  नेशनल हाईवे 11  हादसे में मौत  कैंपर गाड़ी और बाइक में टक्कर  Bump into camper car and bike  Accidental death  National Highway 11  road accident  Jodhpur News  Phalodi News
हादसे में मौत

फलौदी (जोधपुर).फलौदी-बीकानेर नेशनल हाईवे- 11 पर मलार मगरे के समीप बुधवार देर रात सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक कैंपर गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और दो युवकों की मौत हो गई.

बता दें, फलौदी पुलिस मौके पर पहुंचकर एक घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय फलौदी लाई. प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें:अजमेर: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत 2 गंभीर घायल, सभी भीलवाड़ा निवासी

हादसे में 1 युवक की मौत 2 गंभीर घायल

अजमेर के केकड़ी स्थित सावर कस्बे में गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर घायल हुए हैं. सावर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह मीणा ने बताया, गुरुवार को तीन युवक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस कुशायता जा रहे थे.

इसी बीच सावर कुशायता रोड पर बिसुन्दनी तिराहे के पास सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सोनू पुत्र रामेश्वर बागरिया (23) निवासी कोठियां जिला भीलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य बाइक सवार सूरज पुत्र लादू बागरिया, भैरू पुत्र भंवरलाल बागरिया निवासी गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा गंभीर घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details