जोधपुर. पुलिस आयुक्तालय की टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अवैध पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस का 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश और अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर राकेश को गिरफ्तार किया है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.टीम में शामिल आईपीएस प्रोबेशन रंजीता शर्मा बनाड़ थाना पुलिस और डांगियावास थाना पुलिस के साथ स्पेशल टीम ने सूचनाए जुटाई.
पढ़ें.कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के अधीक्षण अभियंता रिश्वल लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से ली थी 85 हजार की घूस
पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश जिले का इनामी अपराधी हथियार की सप्लाई के लिए जोधपुर आया हुआ है. उसके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है. जिस पर पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर राकेश को गिरफ्तार कर लिया.
जोधपुर में 14 अवैध पिस्टल पकड़ी पुलिस को 24 जिंदा कारतूस मिले
तलाशी पर 7 अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए. इसी कार्यवाही के अलावा बनाड़ थाना पुलिस को भी सूचना मिली की मनीष नाम के युवक के पास अवैध हथियार है. पूछताछ की तो उसके पास से पुलिस को 5 अवैध पिस्तौल, 1 रिवाल्वर और 1 देसी कट्टा मिला. पुलिस को उसके पास से 24 जिंदा कारतूस भी मिले.
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जोधपुर पुलिस द्वारा कुछ महीनों पहले अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी. उसके बाद एक बार फिर से पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हथियार कहां से लाए और किन-किन को दिए जाने से उस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.