राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चोरी की 15 बाइक के साथ 2 नाबालिग निरुद्ध, एक आरोपी गिरफ्तार - 2 minors detained in case of bike theft

जोधपुर पुलिस की स्पेशन टीम ने बाइक चोरी पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. वहीं उनसे 15 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले युवक कैलाश पटेल को भी गिरफ्तार किया है.

2 minors detained with 15 stolen motorcycles

By

Published : Aug 8, 2019, 11:26 PM IST

जोधपुर.जिले में पिछले कई महीनों से बाइक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अलग अलग पुलिस थानों में रोज के एक से दो बाइक चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं. जिस पर जोधपुर डीसीपी पश्चिम प्रीति चंद्र ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा.

चोरी की 15 मोटरसाइकिल के साथ 2 नाबालिग निरुद्ध

बता दें कि स्पेशल टीम द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले युवक कैलाश पटेल को भी गिरफ्तार किया है.

सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को लेकर डीसीपी वेस्ट द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिस पर हमने स्पेशल टीम बनाकर बाइक चोरी की वारदातों की जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. साथ ही उन से चोरी की 15 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें : जयपुरः असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिला अथाह धन

थाना अधिकारी का कहना है कि दोनों विरुद्ध किए गए नाबालिग अपने शौक मौज पूरा करने को लेकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से चोरियां किया करते थे. पुलिस का दावा है कि दोनों से पूछताछ में जोधपुर शहर के अलग-अलग पुलिस थाने में हुई कई बाइक चोरियों के बारे में खुलासा होने की संभावना है.

फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है. वहीं जप्त की गई बाइक में से 5 बाइक बुलेट बताई जा रही है. नाबालिगों को गाड़ी बुलेट चलाने का शौक था जिसके चलते शहर में बुलेट गाड़ियों की चोरी किया करते थे और उन्हें कम समय में चला कर बेच दिया करते थे. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details