जोधपुर.जिले में पिछले कई महीनों से बाइक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अलग अलग पुलिस थानों में रोज के एक से दो बाइक चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं. जिस पर जोधपुर डीसीपी पश्चिम प्रीति चंद्र ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा.
बता दें कि स्पेशल टीम द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले युवक कैलाश पटेल को भी गिरफ्तार किया है.
सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को लेकर डीसीपी वेस्ट द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिस पर हमने स्पेशल टीम बनाकर बाइक चोरी की वारदातों की जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. साथ ही उन से चोरी की 15 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.